बैंक से पांच लाख की लूट, अब तक गिरफ्तार नहीं हुए लुटेरे

By Team MyNationFirst Published Sep 19, 2019, 9:40 PM IST
Highlights

मोटरसायकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से पांच लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से इलाका गूंज गया। बदमाश अब तक फरार हैं। 
 

प्रयागराज। मऊआइमा के मियां जी के पूरा मोहल्ला स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर में लूट हो गई। अपाचे सवार बदमाशों ने धावा बोलकर पांच राउंड  फायर करने के बाद कैश काउंटर से करीब पांच लाख की नगदी लूटकर फरार हो गए। इस दौरान मारपीट कर एक वृद्घ को जख्मी कर दिया। बदमाशों के फरार होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग कर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे। बैंक में मौजूद लोगों से भी पूछताछ में पुलिस को खास हुलिया नहीं पता चल सका, क्योंकि बदमाशों ने चेहरे को ढंक रखा था।

जिस वक्त बदमाशों ने लूट की वारदात को बैंक की शाखा में अंजाम दिया, उस दौरान वहां दर्जनों की तादाद में ग्राहक मौजूद थे। अंदर घुसते ही चेहरों को ढंके हुए बदमाशों ने आतंक फैलाना शुरू कर दिया। बैंक में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी तथा ग्राहकों को जमीन में लेट जाने की धमकी दी। डरे-सहमे ग्राहक बदमाशों की डर से जमीन पर लेट गए। इसके बाद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को असलहे के जोर पर लेने के बाद कैश काउंटर में रखरी नकदी लेकर आराम से भाग निकले।

बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा इन दिनों खराब है। इसमें खराबी के चलते फुटेज नहीं आ सका। बैंक कर्मियों की मानें तो पिछले दस दिनों से कैमरा बंद है। उधर बदमाशों के भागने के बाद कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद लोगों ने बताया कि लुटेरे किस ओर गए हैं। मऊआइमा इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी बदमाशों का पीछा करते तिलई बाजार की तरफ गए। हालांकि उन्हें उनका सुराग नहीं लगा। थोड़ी देर बाद एसपी और एसएसपी पहुंचे। दहशत पैदा करने वाले बदमाशों ने हवाई फायरिंग की थी। बैंक में मौजूद किसी को भी छर्रे नहीं लगे। वहीं छत पर गोली का निशान जरूर नजर आया। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
 

click me!