कानपुर में जीआरपी ने सागर गैंग के मुखिया और उसके साथी को 8 लाख के ज्यूलरी के साथ किया गिरफ्तार किया। यह सभी चलती ट्रेनों में लूट करने में महारत रखते हैं। इस गैंग की सूचना देने पर 25 हजार का ईनाम रखा गया था।
कानपुर-पिछले कई वर्षो से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आसपास आउटर पर सागर गैंग सक्रिय था । इस गैंग के सदस्यों को चलती ट्रेनों में लूट और चोरी करने में महारत हासिल थी । जीआरपी ने सागर गैंग के मुखिया और उसके साथी को आठ लाख के ज्यूलरी के साथ गिरफ्तार किया है । गैंग के मुखिया सागर शुक्ला पर 25 हजार का ईनाम था ।
कानपुर जीआरपी ने सागर शुक्ला और अनिरूद्ध सिंह को गिरफ्तार किया है । जीआरपी ने जाल बिछाकर गोविंद नगर स्टेशन के पास से दोनो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है । इनके पास से चाकू , तमंचे , जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद किए है ।
जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक दोनो शातिर लूटेरे है । ट्रेनो में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । इनके पास से 8 लाख के जेवरात बरामद किए गए है । जिसमें सोने की चेन ,अंगूठी , चूड़ी , हार है । सागर पिछले मई माह से वांछित था । डीआइजी रेलवे ने प्रयागराज ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था ।
बीते 18 सितंबर की रात साढे़ नौ बजे दोनो को गिरफ्तार किया गया है । सागर पर दर्जनो मुकदमें जीआरपी थाने से दर्ज है और अनिरूद्ध पर भी कई मुकदमें दर्ज है । कानपुर शहर के अन्य थानों से इनका अपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है ।