स्मृति ईरानी आज अमेठी से करेंगी नामांकन, परिवार नहीं पार्टी की दिखेगी एकजुटता

By Team MyNation  |  First Published Apr 11, 2019, 9:35 AM IST

अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ईरानी के नामांकन में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। इसके लिए अमेठी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। अमेठी में ईरानी के नामांकन में उनका परिवार नहीं बल्कि बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे।

अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ईरानी के नामांकन में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। इसके लिए अमेठी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। अमेठी में ईरानी के नामांकन में उनका परिवार नहीं बल्कि बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे। बुधवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से अपना नामांकन किया है। जिसमें गांधी परिवार के सभी लोग मौजूद थे।

ईरानी आज अमेठी में नामांकन करेंगी और इसके साथ ही अपना रोड शो करेंगी। ईरानी पिछले पांच साल से अमेठी में काफी सक्रिय हैं और पिछला लोकसभा चुनाव में वह महज एक लाख वोट के अंतर से हारी हैं। ईरानी की अमेठी में सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह हर महीने वहां का दौरा करती हैं। आज ईरानी के नामांकन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही राज्य कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री और केन्द्रीय नेता मौजूद रहेंगे।

बुधवार को ही ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि अमेठी को सिंगापुर बनाने वाले सांसद यहां से लापता हैं और अब नामांकन में दिखाई दे रहे हैं। उन्हें (स्मृति ईरानी) अमेठी के लोगों ने एक प्रत्याशी नहीं बल्कि दीदी के रूप में सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अमेठी की सेवा अपना परम धर्म मानती हूं। लेकिन देश और अमेठी के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। भ्रष्टाचार में डूबे व्यक्ति को साथ लेकर चलने वाले और जमानत पर रहने वाले लोग भी सेना की कार्रवाई का हिसाब मांगते हैं।

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन दायर किया और रोड शो किया था। इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा तथा उनके दोनों बच्चे भी मौजूद थे। राहुल  गांधी अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके हैं और इस बार वह अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान होना है।

click me!