क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी बनेंगे नेता, इस बीजेपी नेता ने किया दावा

Published : Jul 11, 2019, 08:51 PM IST
क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी बनेंगे नेता, इस बीजेपी नेता ने किया दावा

सार

भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बीजेपी का दामन था और दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़े और वह चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले कई खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं। फिलहाल धोनी के राजनीति में उतरने की अभी तक कोई खबर नहीं आयी है। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि झारखंड में चुनाव से पहले धोनी बीजेपी का दामन थाम सकतें हैं।

पिछले दिनों विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर कूल महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें आयी थी। हालांकि इसके बाद धोनी ने इन्हें अफवाहें बताया था। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि धोनी रिटायरमेंट के बाद बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि धोनी की तरफ से इस तरह की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

असल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान ने दावा किया है कि महेन्द्र सिंह धोनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पासवान ने दावा किया है कि इस मामले में काफी समय से बातचीत चल रही है। लेकिन ये फैसला धोनी के संन्यास के बाद ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बीजेपी का दामन था और दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़े और वह चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले कई खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं। फिलहाल धोनी के राजनीति में उतरने की अभी तक कोई खबर नहीं आयी है। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि झारखंड में चुनाव से पहले धोनी बीजेपी का दामन थाम सकतें हैं।

 संजय पासवान का दावा है कि धोनी जल्दी ही 'टीम मोदी' का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक धोनी भारतीय क्रिकेट टीम का ही हिस्सा हैं। लिहाजा वह अभी पार्टी में शामिल नहीं हो सकते हैं। ये सब फैसले उनके क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद हो सकते हैं।

फिलहाल बीजेपी में गौतम गंभीर के अलावा चेतन शर्मा भी सदस्य हैं। चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह लोकसभा सांसद भी रहे लेकिन वर्तमान में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेकर बीजेपी में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से पहले 'संपर्क फॉर समर्थन' नाम का एक अभियान के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने धोनी से मुलाकात की थी। हालांकि ये एक औपचारिक मुलाक़ात थी। लेकिन बीजेपी के नेता धोनी के लगातार संपर्क में हैं।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ