जानें कैसे भाजपा नेता को बेटे की शादी के कार्ड में पीएम मोदी की फोटो छापना पड़ गया महंगा

By Team MyNationFirst Published Mar 17, 2019, 11:34 AM IST
Highlights

उत्तराखंड के एक भाजपा नेता को अपने बेटे की शादी की कार्ड में पीएम नरेन्द्र मोदी की फोटो को छापना महंगा पड़ा गया है। अब चुनाव आयोग ने इस कार्ड को लेकर भाजपा नेता को नोटिस दिया है। 

नई दिल्ली/देहरादून
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड के एक भाजपा नेता को अपने बेटे की शादी की कार्ड में पीएम नरेन्द्र मोदी की फोटो को छापना महंगा पड़ा गया है। अब चुनाव आयोग ने इस कार्ड को लेकर भाजपा नेता को नोटिस दिया है। भाजपा नेता ने राज्य में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की है।

असल में चुनावों की तारीख घोषित होने से पहले देश के कई हिस्सों में लोगों ने अपने शादी के कार्ड में पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के फोटो प्रकाशित किए थे। इन लोगों ने शादी में आने वाले लोगों को अपील की थी कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी को वोट दें। लेकिन उस वक्त चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ था और चुनाव आयोग को भी इसके लिए कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन अब चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद आयोग ने इस कार्ड पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता को नोटिस दिया है।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरूड़ ब्लाक के मटेना गांव के रहने वाले भाजपा नेता जगदीश जोशी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। जोशी ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में राज्य में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। लिहाजा अब चुनाव आयोग ने जोशी को नोटिस दिया है। अब जोशी के खिलाफ नोटिस के जवाब के बाद कार्यवाही की जाएगी।

चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता के उलंघन का मामला बताया है। अब इस मामले के मीडिया में आ जाने क बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए बागेश्वर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी को नोटिस भेजकर कड़े निर्देश दिए जाने की बात कही है। फिलहाल भाजपा नेता के बेटे की शादी का ये कार्ड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि भाजपा नेता की बेटे की शादी 22 अप्रैल को है और उससे पहले राज्य मे लोकसभा का चुनाव होना है। इस कार्ड में कमल के दो फूल बनाए गए हैं।

click me!