mynation_hindi

कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा बोली, दुश्मनों की जरूरत क्या है?

Published : Mar 17, 2019, 11:21 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा बोली, दुश्मनों की जरूरत क्या है?

सार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक चैनल पर डिबेट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी का फुल फॉर्म मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए जा रहे निजी हमलों का सिलसिला कम होता नजर नहीं आ रहा है। अब कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के एक टीवी चैनल पर दिए गए बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है। इस बयान को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। 

भाजपा ने लिखा, 'कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी का फुल फॉर्म मसूद, ओसामा, दाऊद और आईएसआई बताया है। हमें पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की क्या जरूरत है, जब हमारे पास कांग्रेस है?' यदि यह मुद्दा जोर पकड़ता है तो अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के लिए यह गले की फांस बन सकता है। 

दरअसल, चैनल पर डिबेट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी का फुल फॉर्म मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई है। बहस के दौरान भाजपा की ओर से पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पक्ष रख रहे थे। 

पवन खेड़ा के बयान पर आपत्ति जताते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह आपत्तिजनक बयान है, आप देश के पीएम को मसूद अजहर और ओसामा बिन लादेन कैसे बता सकते हैं। यही नहीं उन्होंने पवन खेड़ा से माफी की मांग की। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने भी पवन खेड़ी की टिप्पणी का विरोध किया और खड़े होकर 'शेम-शेम' के नारे लगाए।

पवन खेड़ा पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। हजारों लोगों ने पवन खेड़ा को लेकर ट्वीट किया है। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित