कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा बोली, दुश्मनों की जरूरत क्या है?

By Team MyNation  |  First Published Mar 17, 2019, 11:21 AM IST

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक चैनल पर डिबेट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी का फुल फॉर्म मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए जा रहे निजी हमलों का सिलसिला कम होता नजर नहीं आ रहा है। अब कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के एक टीवी चैनल पर दिए गए बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है। इस बयान को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। 

भाजपा ने लिखा, 'कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी का फुल फॉर्म मसूद, ओसामा, दाऊद और आईएसआई बताया है। हमें पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की क्या जरूरत है, जब हमारे पास कांग्रेस है?' यदि यह मुद्दा जोर पकड़ता है तो अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के लिए यह गले की फांस बन सकता है। 

Congress Spokesperson Pawan Khera says that MODI stands for Masood, Osama, Dawood and ISI.

Do we need enemies like Pakistan when we have Congress? pic.twitter.com/HDHEtJIxr3

— BJP (@BJP4India)

दरअसल, चैनल पर डिबेट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी का फुल फॉर्म मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई है। बहस के दौरान भाजपा की ओर से पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पक्ष रख रहे थे। 

पवन खेड़ा के बयान पर आपत्ति जताते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह आपत्तिजनक बयान है, आप देश के पीएम को मसूद अजहर और ओसामा बिन लादेन कैसे बता सकते हैं। यही नहीं उन्होंने पवन खेड़ा से माफी की मांग की। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने भी पवन खेड़ी की टिप्पणी का विरोध किया और खड़े होकर 'शेम-शेम' के नारे लगाए।

Audience shouted 'Shame' 'Shame' as spokesperson described MODI as Masood Azhar, Osama bin Laden, Dawood Ibrahim and ISI. Strong repartee from spokesperson Patra pic.twitter.com/VAYTNFKjbV

— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive)

पवन खेड़ा पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। हजारों लोगों ने पवन खेड़ा को लेकर ट्वीट किया है। 

Does endorse Pawan Khera when he says = Masood + Osama + Dawood + ISI? Does he believe like Khera that a sitting PM must be equated to global terrorists? That people of India voted for a terrorist in 2014? Why insult the voters?? Will Rahul sack Khera?

— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind)

Very unfortunate that a Leader of Seniority of Sri Pawan Khera uses "full form from the name of terrorists and ISI" for PM Narendra Modi.

This blind Hatred for PM Modi is ethically wrong, politically senseless and will backfire .

Modiji is our PM, let's have that respect https://t.co/hQYTcdS8th

— Rahul Easwar (@RahulEaswar)

https://t.co/Ex5cDgr6qa

If You can't support BJP Or any party, you must have to respect the position of our PM...
Jo desh k PM ki izzat nahi kar sakta wo kya desh ki izzat karega...?
Shame on you
You should apologize to our PM

— Sonam Gupta (@SonamGu37035291)

Atleast respect the position of Prime Minister of India .

"Full form of modi is Masood Osama Dawood Isi"
- Pawan Khera. (INC spokesman)

This is a new low .

Respect the position if not the person atleast.

— Dhruv (@thepunnyhooman)
click me!