mynation_hindi

भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर की बेंगलुरु की जनता से अपील- अव्यवस्था पैदा करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवाज उठाएं

Published : Sep 16, 2019, 04:22 PM IST
भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर की बेंगलुरु की जनता से अपील- अव्यवस्था पैदा करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवाज उठाएं

सार

भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बेंगलुरु के निवासियों से अपील की है कि वे पब, मसाज पार्लर जैसे उन संस्थानों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराएं, जिनकी वजह से सामाजिक अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।   

बेंगलुरु. भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को बेंगलुरु के रहवासियों से अपील की है कि वे पब, मसाज पार्लर जैसे संस्थानों के खिलाफ शिकायत करें, जिनमें सामाजिक उपद्रव पैदा हो रहा है। 

राजीव चंद्रशेखर ने लोगों से कहा कि वे अपनी शिकायत शहर की प्रशासनिक संस्थान बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) में करें। साथ ही इस शिकायत की एक कॉपी बीबीएमपी कमिश्नर बीएच अनिल कुमार को दें। 

उन्होंने कहा, अगर ऐसी शिकायतों पर जॉइंट कमिश्नर कोई कार्रवाई नहीं करते तो वे खुद भाजपा के बेंगलुरु सेंट्रल से सासंद पीसी मोहन और पार्टी के अन्य विधायकों के साथ बीबीएमपी में शिकायत करने जाएंगे। 

भाजपा सासंद ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने पहल की है, स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत नागरिकों के लिए शहर साफ और रहने योग्य बनें। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक बैठक उनके और अन्य जनप्रतिनधियों द्वारा अवैध व्यावसायीकरण का मुद्दा उठाया गया था। इस बैठक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, डिप्टी सीएम अश्वत्थ नारायण, प्रमुख सचिव विजय भास्कर, बीबीएमपी कमिश्नर अनिल कुमार मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश
राजीव चंद्रशेखर ने बताया, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कमिश्नर को अवैध और रहवासी इलाकों में चल रहे बार, पब और मसाज पार्लर पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस दौरान यह भी साफ कर दिया गया था कि इन सबके लिए बीबीएमपी के जॉइंट कमिश्नर जिम्मेदार होंगे। 


 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे