जानिए बंगाल में दो छात्रों की मौत का कैसे विरोध कर रही है बीजेपी

By Team MynationFirst Published Sep 26, 2018, 10:14 AM IST
Highlights

पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत की घटना के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है। इस दौरान जगह-जगह आगजनी और तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस दौरान कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया।

पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत की घटना के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है। इस दौरान जगह-जगह आगजनी और तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस दौरान कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया।

वहीं सरकारी बसों पर पत्थर फेंके गए। ड्राइवर खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मेट लगाकर बस चलाते दिखे। पश्चिम बंगाल में पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में संग्राम जारी है। 

 

Siliguri: Police have arrested 24 bandh supporters from Bagdogra and Naxalbari areas. BJP has called for a 12-hour bandh in West Bengal today, in protest against the death of 2 students in a clash with police in North Dinajpur's Islampur pic.twitter.com/PtIUx7xAqf

— ANI (@ANI)

Cooch Behar: Drivers of govt buses wear helmets while driving after some of the buses were vandalised by protesters today. BJP has called for a 12-hour bandh in West Bengal today in protest against the death of a student following a clash with police in North Dinajpur's Islampur. pic.twitter.com/Koe7sbcrm0

— ANI (@ANI)

बुधवार सुबह ही पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेल रोक दी। इस दौरान कई गाड़ियों को रोक दिया गया। बीजेपी के बंद को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता कर दिए हैं। 

 

समर्थकों ने कई जगह बसें तोड़ दी है और आगजनी की। विपक्षी कांग्रेस और सीपीआई (एम) ने इस्लामपुर में दो छात्रों की हत्या का विरोध कर रही हैं, लेकिन उन्होंने बंद का समर्थन नहीं किया। 
दोनों पार्टियां बीजेपी और तृणमूल पर इस घटना पर राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराने का आरोप लगाया है। 

 

Howrah: Train movement obstructed by protesters on Howrah-Bardhaman Main Line. BJP has called for a 12-hour bandh in West Bengal today in protest against the death of 2 students following a clash with police in North Dinajpur's Islampur. pic.twitter.com/nHdR5fP5Ui

— ANI (@ANI)

 

सुबह 10 बजे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और राहुल सिन्‍हा पार्टी के प्रदेश कार्यालय से एक रैली भी निकालने वाले हैं। इस बीच, राज्‍य के कई हिस्‍सों से छिटपुट हिंसा की भी सूचना है। 
मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों में तोड़फोड़ की और टायर जला दिए तो कूच बेहार में सरकारी बसों के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाते नजर आए।
 

click me!