मुंबई की बारिश में फंसे संबित पात्रा, हाथ में जूता पकड़े फोटो वायरल

 
Published : Jul 11, 2018, 02:02 PM IST
मुंबई की बारिश में फंसे संबित पात्रा, हाथ में जूता पकड़े फोटो वायरल

सार

वायरल फोटो  में संबित पात्रा एक हाथ में जूते और दूसरे में छाता लिए घुटनों तक भरे पानी में जाते नजर आ रहे हैं। पात्रा की यह फोटो ट्विटर, व्हाट्सएप और फेसबुक सहित कई जगह वायरल हो गई है

मुंबई में लगातार हो रही बारिश जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इसी बारिश के बीच भाजपा की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का एक फोटों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वयारल फोटों में संबित धुटने तक भरे पानी में हाथ में जूते पकड़े जा रहे हैं।
फोटो में संबित के एक हाथ में जूते और दूसरे में छाता लिए घुटनों तक भरे पानी को पार करते नजर आ रहे हैं। पात्रा की यह फोटो ट्विटर, व्हाट्सएप और फेसबुक सहित कई जगह वायरल हो गई है। पात्रा के साथ फोटो में भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय भी नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पात्रा भाजपा के दादर स्थित कार्यालय में एक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे के लिए पहुंचे थे वहा उनको दोपहर ढाई बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना था। भारी बारिश के कारण बाद में रद्द कर दिया गया था।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश