बीजेपी सत्ता में आई तो तेलंगाना में हर साल बांटेगी 1 लाख गायें, घोषणापत्र में रखा गया प्रस्ताव

By Team MyNation  |  First Published Nov 12, 2018, 4:04 PM IST

गायों के वितरण के अलावा बीजेपी ने एक लघु-भारत भाषायी कल्याण बोर्ड की स्थापना और शराब की बिक्री को नियंत्रित करने का दिया प्रस्ताव।

हैदराबाद- भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में हर साल एक लाख गाय मुफ्त बांटने का प्रस्ताव किया है। बीजेपी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एन.वी.एस.एस प्रभाकर ने घोषणा की है कि हर साल त्यौहारों के दौरान गांवों में जरुरतमंदों के बीच 1,00,000 गायों को मुफ्त में वितरित किया जायेगा और इसके लिए पार्टी वचनबद्ध है।

विधायक प्रभाकर ने कहा कि गाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कृषि जैसे क्षेत्रों के लिये अति उपयोगी है। इसके साथ ही उन्होंने  बताया कि हमारा एक प्रस्ताव लघु-भारत भाषायी कल्याण बोर्ड स्थापित करने का है। यह बोर्ड अन्य राज्यों से आजीविका की तलाश में हैदराबाद आने वाले भाषायी अल्पसंख्यकों के कल्याण का ध्यान रखेगा और उनके हित में काम करेगा।

इसके पहले बीजेपी घोषणापत्र समिति ने तेलंगाना में शराब की बिक्री को नियंत्रिण में रखने का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने यह दावा किया था कि इसकी अप्रतिबंधित बिक्री से सामाजिक और कानून व्यवस्थाओं में समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। प्रभाकर ने यह दावा किया कि शराब की बिक्री तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार और अविभाजित आंध्रप्रदेश की पिछली सरकारों में आय का एक बड़ा स्रोत रही है।

बीजेपी द्वारा किये गये कुछ अन्य चुनावी वादों में दीवाली जैसे त्यौहारों में राज्य संचालित सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों पर अधिशुल्क किराये को रद्द किया जाना, साथ ही दीक्षा, जो एक धार्मिक आचरण संहिता है और सबरीमाला जैसे मंदिरों में जाने के लिए परिवहन शुल्क को भी मुफ्त रखा जाना तय किया गया है।

घोषणापत्र राज्य में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

click me!