mynation_hindi

बीके हरिप्रसाद होंगे राज्यसभा उप-सभापति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार

Published : Aug 08, 2018, 11:34 AM IST
बीके हरिप्रसाद होंगे राज्यसभा उप-सभापति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार

सार

राज्यसभा उप-सभापति चुनाव के लिए बीके हरिप्रसाद विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। विपक्ष की तरफ से कई नामों पर चर्चा के बीच आखिर में मुहर कांग्रेस नेता हरिप्रसाद के नाम पर लगने की खबर है। जिन नामों पर विपक्ष माथापच्ची कर रहा था, उनमें एनसीपी की वंदना चव्हाण का नाम भी शामिल है।

राज्यसभा के उप-सभापति के लिए 9 अगस्त को चुनाव होना है। विपक्षी दल के नेताओं के बीच राज्‍यसभा के उपसभापति के नामों को लेकर विचार-विमर्श हुआ. राज्‍यसभा में हुई बैठक के बाद वंदना चव्‍हाण के नाम की चर्चा जोरों पर थी लेकिन अब बीके हरिप्रसाद को संयुक्‍त विपक्ष उम्‍मीदवार के रूप में उतार सकता है।


एनडीए ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए जेडीयू सांसद हरिवंश को चुना है। खबरें ये भी हैं कि एनडीए के दो घटक अकाली दल और शिवसेना हरिवंश के नाम को लेकर खुश नहीं है। उधर, एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन जुटाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से फोन पर बातचीत की और उनसे समर्थन करने का अनुरोध किया है।


मंगलवार दिन भर राज्यसभा उप-सभापति पद की उम्मीदवारी पर नाम तय करने के लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों की बैठकों का दौर जारी रहा। गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में शाम छह बजे हुई तीसरे दौर की बैठक में विपक्षी खेमे के सभी दलों ने हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन करने का फैसला किया। खबरों के मुताबिक टीडीपी ने भी कांग्रेस उम्मीदवार का साथ देने की हामी भरी है।

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण