Mayawati Latest News: बसपा से जुड़ी खबर सामने आई है। जहा लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद वह पार्टी में अहम जिम्मेदारियां संभालेंगे।
नेशनल डेस्क। बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में हुई पार्टी की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। बसपा सुप्रीमो ने अपनी विरासत भतीजे आकाश आनंद को सौंप दी है। आकाश आनंद अभी तक पार्टी बैकग्राउंड में रहकर पार्टी में काम रहे थे लेकिन अब ऐलान के बाद वह फ्रंट पिच पर आकार राजनीति करेंगे। वहीं वह लगातार बसपा के जनाधार को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
आकाश आनंद के हाथों में बसपा की कमान
आने वाले लोकसभा और विधानसभा के लिए यूपी और उत्तराखंड को छोड़ सभी राज्यों में बसपा की जिम्मेदारी आकाश आनंद को सौंपी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बीते कई राज्यों के विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में बसपा की लगातार हार के बाद पार्टी की जिम्मेदारी नई पीढ़ी को सौंपने पर विचार किया जा रहा था। जिसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। आकाश आनंद युवा चेहरा हैं। ऐसे में चुनावों में बसपा के प्रदर्शन की जिम्मेदारी उनके कंधे पर होगी।
कौन हैं आकाश आनंद ?
बता दें,आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। 2017 में मायवती ने पार्टी में आकाश आनंद का परिचय कराया था। 2019 में आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो की चुनाव प्रचार मनेजमेंट का जिम्मा उठाया था। इतना ही उन्होंने 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी का सोशल मीडिया कैंपेन संभाला था। बीते वर्ष मायावती ने आकाश आनंद के कद को बढ़ाते हुए उन्होंने बसपा का नेशनल कोआर्डिनेटर बना दिया था। जिसके बाद से चर्चे होने लगे थे की आने वाले सालों में मायावती आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकती हैं।