पांच लाख तक की आय वालों को सीधा फायदा, आसान शब्दों में समझें टैक्स छूट को

By Team MyNationFirst Published Feb 1, 2019, 3:04 PM IST
Highlights

5 लाख रुपये तक की सालाना  आमदनी वाले करदाताओं को अब टैक्स में पूरी छूट मिलगी यानी उन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, जिनकी कमाई 5 लाख से ज्यादा है वे इस छूट के दायरे में नहीं आएंगे क्योंकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में करदाताओं को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए, जिनका मध्यम वर्ग को लंबे समय से इंतजार था। पीयूष गोयल ने साफ कहा कि 5 लाख रुपये तक की सालाना  आमदनी वाले करदाताओं को अब टैक्स में पूरी छूट मिलगी यानी उन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, जिनकी कमाई 5 लाख से ज्यादा है वे इस छूट के दायरे में नहीं आएंगे क्योंकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण बजट में वित्त मंत्री इसे स्पष्ट कर देंगे।

सरकार ने कितनी और किस-किस छूट की घोषणा की है। देखिए आसान शब्दों में...

click me!