‘यह तो केवल ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है’

Published : Feb 01, 2019, 05:36 PM IST
‘यह तो केवल ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है’

सार

पीयूष गोयल द्वारा बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब को शक्ति, किसानों को मजबूती, श्रमिकों को सम्मान और मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करेगा। 

संसद में बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और अपनी सरकार के बजट के बारे में विस्तार से बताया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यह अंतरिम बजट था। यह उस बजट का महज ट्रेलर है, जो चुनाव के बाद देश को विकास के रास्‍ते पर ले जाएगा। यह भारत को समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट है। हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है’।

उन्‍होंने कहा कि ‘ मैं इनकम टैक्‍स में छूट बढ़ने पर बधाई देता हूं। किसानों को लेकर यह सरकार एक से बढ़कर एक बेहतर कदम उठा रही है. हमारा पूरा प्रयास है कि हम किसान को सशक्‍त करें, उसे इसके लिए साधन दें और संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आय दोगुनी कर सकें’।
 
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘देश का एक बहुत बड़ा वर्ग आज अपने सपने साकार करने में और देश के विकास को गति देने में लगा हुआ है। उनके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्‍होंने कहा कि इस बजट से 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के टैक्स देने वालों को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक ‘इस बजट में किसान उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, इकोनॉमी को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्णाण तक, सभी का ध्यान रखा गया है’।

पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, श्रमिकों को सम्मान देगा, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करेगा, ईमानदार आयकरदाताओं का गौरवगान करेगा, इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति देगा और अर्थव्यवस्था को बल देगा। 

प्रधानमंत्री का कहना था कि ‘बजट से 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और पेंशन से गरीब मजदूरों को बुढ़ापे में मदद मिलेगी। हमारा पूरा प्रयास है कि किसानों को सशक्त करके उन्हें वे संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आय दोगुनी कर सकें’।

उन्होंने कहा कि ‘इस बजट से 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के टैक्स देने वालों को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है।'
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली