स्टॉक मार्केट में दिखा बजट का असर, बढ़त के साथ सेंसेक्स में 212 तो निफ्टी में 63 अंकों की तेजी

By Team MyNationFirst Published Feb 1, 2019, 10:50 AM IST
Highlights

अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार से अच्छी खबर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने दोनों बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। एक बार  सेंसेक्स 403 अंकों तक ऊपर चला गया था। हालांकि बाद में इस बढ़त का बाजार बरकरार नहीं रख सका और अंत में 212 अंकों की बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ। तो निफ्टी में 63 अंकों की बढञत देखने को मिली। 

अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार से अच्छी खबर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने दोनों बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। एक बार  सेंसेक्स 403 अंकों तक ऊपर चला गया था। हालांकि बाद में इस बढ़त का बाजार बरकरार नहीं रख सका और अंत में 212 अंकों की बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ। तो निफ्टी में 63 अंकों की बढञत देखने को मिली। अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बजट पेश करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजकोषिय घाटे को कम करते हुए विकास दर को उच्च स्तर पर पहुंचाया है। वित्तमंत्री की टैक्स की रियायतों के बाद बाजार ने तेजी से हरे निशान पर बढ़ाना शुरू किया।

अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल के बजट पेश करने के दौरान 400 अंक तक चढ़ने के बाद बाजार बंद होने के वक्त 212 अंक चढ़ कर बंद हुआ। असल में बैंकिंग, मीडिया और मेटल शेयरों में लगातार बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि बजट में आम आदमी को मिली रियायत के बाद बाजार में तेजी से बढ़त देखने को मिली। बजट में 5 लाख रुपये तक की आय पर जो छूट दी गई है,  हालांकि इससे ऊपर किसी भी टैक्स स्लैब के लिए कोई राहत नहीं दी गयी। जबकि आम लोग इसके लिए भी उम्मीद कर रहे थे। बाजार के बंद होने पर बीएसई का सेंसेक्स 212 अंक बढ़कर 36,469 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 63 अंक की बढ़त के साथ 10,894 पर बंद हुई। वहीं बाजार में इस बढ़त के दौरान मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स एक चौथाई फीसदी तक मजबूत हुआ।

click me!