ईद के मौके पर पार्टी में धोखे से खिलाया भैंस का मीट, विरोध पर मारा चाकू

Published : Aug 17, 2019, 07:46 PM IST
ईद के मौके पर पार्टी में धोखे से खिलाया भैंस का मीट, विरोध पर मारा चाकू

सार

शशिकांत गुप्ता के बेटे सरल गुप्ता की लाल मस्जिद के पास स्थित नसीम होटल में काम करने वाले मामा नाम के एक युवक से दोस्ती थी। अकसर दोनों इलाके में घूमा करते थे। दोनों अक्सर साथ में घूमते थे। ईद के अगले दिन मामा ने सरल को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था और वहां पर गोश्त रखा था। जिसे मामा ने बताया कि ये बकरे का मीट है। लेकिन खान के बाद मामा ने कहा कि वो बकरे का नहीं बल्कि भैंस का मीट था तो सरल ने इसका विरोध किया।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में भैंस का मीट खिलाने का विरोध करने पर युवक पर एक युवक पर चाकू से वार कर उसके घायल कर दिया। युवक पर आरोपी युवक ने कई बार चाकू से वार किया। फिलहाल घायल युवक गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिल से मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज के आजादनगर इलाके में रहने वाले और सचिवालय में तैनात सेक्शन अफसर शशिकांत गुप्ता के बेटे को नसीम होटल में काम करने वाले मामा नाम के एक व्यक्ति ने चाकूओं से मार कर घायल कर दिया। शशिकांत गुप्ता के बेटे सरल गुप्ता की लाल मस्जिद के पास स्थित नसीम होटल में काम करने वाले मामा नाम के एक युवक से दोस्ती थी। अकसर दोनों इलाके में घूमा करते थे। 

दोनों अक्सर साथ में घूमते थे। ईद के अगले दिन मामा ने सरल को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था और वहां पर गोश्त रखा था। जिसे मामा ने बताया कि ये बकरे का मीट है। लेकिन खान के बाद मामा ने कहा कि वो बकरे का नहीं बल्कि भैंस का मीट था तो सरल ने इसका विरोध किया। पीड़ित परिवारीजनों का आरोप है कि मामा ने सरल को बकरे की जगह भैंस का मीट खिलाया था और विरोध करने पर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई।

इसी दौरान मामा ने सरल पर चाकू से कई वार कर दिए और वह वहां पर लहूलुहान होकर गिर गया। पुलिस ने घायल सरल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद उसके परिवारीजन उसे इलाज अपोलो अस्पताल ले गए। शशिकांत गुप्ता ने बताया कि सरल अभी आईसीयू में है और उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने सरल की तीन सर्जरी की हैं। सरल के पिता की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने मामा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और वह फिलहाल फरार है। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली