बुलंदशहर में गोकशी के बाद झड़प, इंस्पेक्टर की मौत होने से स्थिति तनावपूर्ण

By Team MyNationFirst Published Dec 3, 2018, 5:11 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी  होने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति और एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक स्याना के महाव नाम के गांव में एक खेत मे गोवंश के टुकड़े मिले। जिसके बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस जब जाम हटाने पहुंची तो भीड़ के साथ संघर्ष शुरू हो गया।  ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  इसके बाद भीड़ भी भड़क गई और उसने चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। भीड़ ने चौकी में आग लगी दी।  घायल युवक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। 
"

इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर दी।  इसमें स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की सिर पर पत्थर लगने से मौत हो गई।  वहीं पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

भीड़ के पथराव में घायल हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह चोट लगने के बाद अपनी गाड़ी से आधे बाहर गिरे हुए दिख रहे हैं। 

"
बुलंदशहर में इन दिनों मुस्लिम समुदाय का धार्मिक कार्यक्रम इत्जेमा चल रहा है। जिसमें हजारों की भीड़ जुटी हुई है। वहां से बड़ी संख्‍या में लोग लौट रहे थे। उनके वाहन भी बवाल के कारण फंस गए। फिलहाल ऐसे वाहनों का रूट डायवर्ट कर औरंगाबाद-जहांगीराबाद के रास्ते निकाला जा रहा है। 
इन हालातों में इस घटना से आस-पास भारी तनाव का माहौल है। हालात को काबू में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  बुलंदशहर में हालात को देखते हुए मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार और आईजी रेंज राम कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं। हालात पर काबू पाने के लिए हापुड़ रोड पर भी फोर्स लगाई गई है। एसपी देहात राजेश कुमार भारी पुलिसबल के साथ हापुड़ रोड पर तैनात हैं। 

click me!