mynation_hindi

सारदा घोटाले में शुरू हुई राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ, सौ से ज्यादा सवालों की सूची में जानें क्या हैं सवाल

Published : Feb 09, 2019, 02:02 PM IST
सारदा घोटाले में शुरू हुई राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ,  सौ से ज्यादा सवालों की सूची में जानें क्या हैं सवाल

सार

सारदा चिटफंड घोटाले में आज कोलकाता पुलिस कमीशनर राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ शुरू हो गयी है। सीबीआई अफसरों ने उनसे कहा कि वह पूछताछ में सहयोग करेंगे।


सारदा चिटफंड घोटाले में आज कोलकाता पुलिस कमीशनर राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ शुरू हो गयी है। सीबीआई अफसरों ने उनसे कहा कि वह पूछताछ में सहयोग करेंगे। उधर सीबीआई के अफसर और राजीव कुमार शिलांग में सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए थे। सीबीआई उनसे सबसे पहले घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने में उनकी भूमिका पर सवाल करेगी। इसी का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया है।

सारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पूछताछ के लिए शिलॉन्ग स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को राजीव कुमार से पूछताछ की अनुमति मिली है। इससे पहले सीबीआई ने पिछले हफ्ते कोलकाता में उनके आवास पर उनसे पूछताछ करने कोशिश की थी, लेकिन इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कूद जाने के बाद इसने राजनैतिक रंग ले लिया था। सीबीआई कुमार से सारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों को नष्ट करने में उनकी भूमिका को लेकर सवाल-जवाब करेगी।

सीबीआई दफ्तर में राजीव कुमार के साथ तीन अन्य आईपीएएस अफसर शिलांग पहुंचे हैं। मंगलवार को राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि कोर्ट ने सीबीआई से उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था, लेकिन कुमार से कहा था कि वह जांच में सीबीआई का सहयोग करे। इस मामले में राजनीति के आ जाने और राजीव कुमार के रवैये को देखते हुए सीबीआई ने पहले ही तैयार कर ली है। सीबीआई ने राजीव कुमार के लिए 100 सवालों की सूची तैयार की है।

इसके साथ ही सीबीआई सबूतों को भी राजीव कुमार के सामने पेश करेगी। जिसका जवाब उन्हें देना मुश्किलों भरा होगा। गौरतलब है कि सीबीआई ने राजीव कुमार पर सारदा चिटफंड घोटाले के सबूत मिटाने का आरोप लगाया था। सीबीई का सुप्रीम कोर्ट में कहना था कि इस घोटाले की एसआईटी जांच के दौरान वह टीम को लीड कर रहे थे और इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक सबूत के साथ छेड़छाड़ की गयी है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण