अगर एसबीआई से लिया है होम लोन तो अब कम होगी ईएमआई, जानें कितनी कम होगी ईएमआई

Published : Feb 09, 2019, 01:56 PM IST
अगर एसबीआई से लिया है होम लोन तो अब कम होगी ईएमआई, जानें कितनी कम होगी ईएमआई

सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट कम किए जाने के बाद होम लोन की ईएमआई में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ईएमआई में कमी कर दी है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट कम किए जाने के बाद होम लोन की ईएमआई में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ईएमआई में कमी कर दी है। इस कमी की फायदा अभी से मिलना शुरू हो गया है। बैंक ने तीस लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कमी की है। ऐसा माना जा रहा है कि एसबीआई की इस पहल क बाद अन्य सरकारी और निजी बैंक अपनी ब्याज दरों में जल्द ही कमी करेंगे।

दो दिन पहले ही आरबीआई ने रेपो रेट की दरों में कमी थी। बैंक की मौद्रिक नीति में रेपो रेट में .25 फीसदी की कमी की गयी थी। अब ये 6.25 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गयी है। बैंक द्वारा रेपो रेट में कमी के बाद ये माना जा रहा था कि बैंक भी जल्द ही होम लोन की ब्याज दरों में कमी कर इसका फायदा ग्राहकों को देंगे। लिहाजा एसबीआई ने इसकी शुरूआत कर दी है। एसबीआई ने ब्याज दरों में .5 फीसदी की कमी की है। एसबीआई के इस पहल के बाद ये माना जा रहा कि अन्य बैंक भी ब्याज दरों में कमी करेंगे।

एसबीआई ने तीस लाख तक के होम लोन की ब्याज दर 0.05 फीसदी तक घटा दी है। इससे तीस लाख रुपए तक लोन वाले ग्राहकों की ईएमआई में 96 रुपए की कमी आएगी जबकि 25 लाख रुपए तक होम लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई में 80 रुपए की कमी होगी। बैंक का कहना है कि बैंक के इस फैसले के बाद कम और मध्यम आय वर्ग के लोगों को फायदे मिलेंगे।

अगर आपने घर खरीदने के लिए 30 लाख रुपए तक का लोन लिया है तो एसबीआई की होम लोन की ईएमआई 26,607 रुपए बन रही थी लेकिन रेपो रेट कम हो जाने के बाद इसमें 96 रुपए की कमी आएगी और यह अब घटकर 26,511 रुपए हो जाएगी। वहीं 25 लाख के लोन पर ईएमआई में 80 रुपए की कमी आएगी। एसबीआई के बाद अब अन्य बैंक भी अपना लोन कम कर सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली