सीबीएसई ने 26 मई को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. जिसमें 12 वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन करवाने वाले उम्मीदवारों के नतीजे जारी कर दिए हैं। पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले 50 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों के रिजल्ट में बदलाव हुआ है, जिससे टॉपर्स की लिस्ट में भी बदलाव आया है।
नागपुर की इशरिता गुप्ता में अब सीबीएसई 12 की टॉपर हैं। उन्हें पॉलिटिकल साइंस में कम नंबर मिले थे जिसके बाद उन्होंने पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए आवेदन किया था। इशरिता के बाकी सभी विषयों में 95 नंबर से अधिक थे। पुनर्मूल्यांकन में पता चला कि उनके 17 जवाबों में गलत तरीके से नंबर दिए गए थे। इसके बाद उनके 22 नंबर बढ़ गए।
इसके अलावा कई अन्य छात्रों के के रिजल्ट बदल गए हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 9 एक सौ 11 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनके पेपर वापस चेक किए गए और 4632 छात्रों के नंबर बदल गए हैं।
सीबीएसई ने 26 मई को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. जिसमें 12 वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया था।
कॉपियों की चेकिंग में ऐसी गड़बड़ियां सामने आने के बाद सीबीएसई ने 214 टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से 81 टीचर्स देहरादून रीजन के और 55 टीचर्स इलाहाबाद रीजन के हैं।