mynation_hindi

कश्मीर में तैनाती पर केन्द्र सरकार देगी अपने कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं

Published : Jan 10, 2019, 01:40 PM IST
कश्मीर में तैनाती पर केन्द्र सरकार देगी अपने कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं

सार

अब कश्मीर घाटी में तैनात होने वाले केन्द्रीय कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे। इसका उद्देश्य घाटी में काम करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित करना है। केन्द्रीय कर्मचारियों को यह विशेष सुविधाएं साल 2020 तक के लिए हैं। 

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक कश्मीर घाटी में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को 2020 तक के लिए ठहरने, सुरक्षा और परिवहन के लिए विभागीय व्यवस्थाओं समेत विशेष छूट एवं भत्ते का तोहफा दिया गया है। इन विशेष भत्तों में कर्मचारियों के लिए ठहरने, सुरक्षा और कार्य स्थल तक परिवहन की विभागीय व्यवस्थाएं शामिल हैं।

मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, सरकार कश्मीर में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने खर्च पर देश के किसी भी पसंदीदा स्थान पर परिवार को रखने की सुविधा देती है।

कार्यस्थल तक आने-जाने में यात्रा व्यय पर अतिरिक्त खर्च को समायोजित करने के लिए उपस्थिति के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों को प्रतिदिन भत्ते के तौर पर 113 रुपये मिलते हैं। भोजन भत्ते के तौर पर जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन 97.85 रुपये दिए जाते हैं।

मंत्रालय के आदेश के मुताबिक भत्तों का पैकेज सभी मंत्रालय, विभाग और भारत सरकार के तहत आने वाले निजी क्षेत्र के उपक्रमों पर लागू होंगे। पैकेज में निर्धारित दरों का उन्हें सख्ती से पालन करना होगा। यह आदेश छूट एवं भत्ता लागू होने की तारीख के एक साल बाद जारी किया गया है।
 
विशेष परिस्थितियों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को छूट एवं भत्ते का पैकेज दो और साल की अवधि के लिए दिया जाता है। कश्मीर में तैनाती के मामले में यह एक जनवरी 2018 से लागू होगा।

कश्मीर घाटी में दस जिले अनंतनाग, बारामूला, बड़गाम, कुपवाड़ा, पुलवामा, श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, गांदरबल और बांदीपुरा शामिल हैं। जहां तैनाती के लिए केन्द्रीय कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश