जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेवा क्षेत्र को मिल सकती है राहत, केरल आपदा के लिए लग सकता है सेस

By Team MyNationFirst Published Jan 10, 2019, 1:16 PM IST
Highlights

जीएसटी काउंसिल की आज हो रही बैठक पर सबकी नजर है. इस बैठक में आज कई बड़े फैसले हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि काउंसिल सेवा क्षेत्र में लगने वाले करों की दरों में कमी ला सकती है. इसके साथ ही सीमेंट समेत कई उत्पादों के करों के दरों में कमी का फैसला कर सकती है. 

जीएसटी काउंसिल की आज हो रही बैठक पर सबकी नजर है. इस बैठक में आज कई बड़े फैसले हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि काउंसिल सेवा क्षेत्र में लगने वाले करों की दरों में कमी ला सकती है. इसके साथ ही सीमेंट समेत कई उत्पादों के करों के दरों में कमी का फैसला कर सकती है. वहीं काउंसिल सरकार की मांग पर केरल आपदा के लिए दो साल के लिए अलग से सेस लगा सकता है.

आज जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है. पिछली बैठक में काउंसिल ने कई अहम फैसले लिए. लिहाज आज फिर काउंसिल कई अहम फैसले ले सकती है. बैठक में सर्विस सेक्टर, एमएसएमई को बड़ी राहत मिल सकती है. इसके साथ ही काउंसिल छोटे छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देने का भी ऐलान कर सकती है. छोटे कारोबारी अरसे से कई तरह की रियायतों की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए काउंसिल राहत दे सकती है. क्योंकि काउंसिल के ज्यादातर सदस्य भाजपा शासित राज्यों के हैं. ऐसे में छोटे कारोबारियों को राहत देने के फैसले पर आसानी से मुहर लग सकती है.

ऐसा माना जा रहा है कि पिछली बैठक में जिन उत्पादों की जीएसटी दरों को कम करने पर फैसला नहीं हो सका. उन्हें इस आज की बैठक में कम किया जा सकता है। इसके साथ सेवा क्षेत्र की जीएसटी दरों में कमी की जा सकती है. असल में टैक्स कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गयी है और इसके पीछे मुख्य वजह कई बड़े राज्यों से वसूली घटाने को बताया जा रहा है. इसके साथ ही सर्विस सेक्टर को भी कंपोजिशन स्कीम का फायदा देने की तैयारी, 50 लाख रुपये तक के टर्नओवर वाले सर्विस प्रोवाइडर को कंपोजिशन स्कीम का फायदा देने की तैयारी. इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल घर के खरीदारों और रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ी राहत मिल सकती है. इसके साथ ही बारिश के बाद केरल में आयी आपदा के लिए आपदा प्रबंधन सेस लगाने को मंजूरी मिल सकती है ये सेस अगले दो साल के लिए लगेगा.

click me!