केरल में लोगों के बचाव के लिए शुरु हुई हवाई यात्रा, सरकार ने रखा इतना किराया

By Neha DograFirst Published Aug 20, 2018, 10:52 AM IST
Highlights

रेल सेवाओं के साथ केंद्र सरकार ने हवाई सुविधाएं भी चालू कर दी हैं, केरल आने-जाने के लिए छोटे मार्गों पर हवाई किराया 3,395 रुपये से लेकर 6,999 रुपये के बीच है, जबकि लंबे मार्गों पर यह 6,017 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बीच है

केरल में आई बाढ़ से पूरे केरल वासीयो को काफी नुक्सान सहना पड़ा है और तो और कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी बड़ी। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण केरल के हालात सुधर्ने में नहीं आ रहे थे। लेकिन अब बारिश में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक केरल में बारिश न होने की आशंका जताई गई है। 

ऐसे में राहत और बचाव के काम में तेज़ी आ सकती है। बारिश की आशंका न होने के चलते सारे ज़िलों से रेड अलर्ट हटा लिए गए है। लोगों की सहायता के लिए त्रिवेंद्रम और एर्नाकुलम से कोलकाता के लिए दो स्पेशल ट्रेन चला दी जाएगी। सरकार द्रारा कोशिश की जा रही है कि सारे रूटों पर रेल सेवा को जल्द से जल्द ठिक किया जा सके। 

रेल सेवाओं के साथ केंद्र सरकार ने हवाई सुविधाएं भी चालू कर दी हैं, केरल आने-जाने के लिए छोटे मार्गों पर हवाई किराया 3,395 रुपये से लेकर 6,999 रुपये के बीच है, जबकि लंबे मार्गों पर यह 6,017 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बीच है।

सरकार ने इतना किराया तब तह किया जब उनपर यह आरोप लगाया गया कि केरल में बाड़ में फंसे लोगों से अत्यधिक हवाई किराया वसूला जा रहा है केंद्र सरकार ने अपना यह निर्णय उस दिन लिया था जिस दिन उड्डयन इकाइयों और

सीआईएसएफ की एक संयुक्त टीम ने राहत प्रयासों में सहायता करने व राज्य तक संपर्क करने को आसान बनाने के लिए किया था। आपको बता दें कोच्चि का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का सातवां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है। जो कि केरल में आई भिष्ढ बाढ़ के चलते 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। 
 

click me!