ईंधन के बढ़ते दामों और रूपये की गिरती कीमत पर सरकार कुछ समय में कदम उठाएगीः शाह

By PTI BhashaFirst Published Sep 15, 2018, 5:42 PM IST
Highlights

भाजपा अध्यक्ष बोले, ‘यह वैश्विक तौर पर हुए कुछ घटनाक्रमों की वजह से है। इनमें अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध और अमेरिका तथा तेल उत्पादक देशों के बीच के मुद्दे शामिल हैं। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के लिए अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों को जिम्मेदार बताया है। शाह ने हैदराबाद में शनिवार को कहा, ‘पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत चिंता की बात है।’ 

उन्होंने कहा, ‘यह वैश्विक तौर पर हुए कुछ घटनाक्रमों की वजह से है। इनमें अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध और अमेरिका तथा तेल उत्पादक देशों के बीच के मुद्दे शामिल हैं।’ 

शाह ने कहा, ‘हम भी इसे लेकर चिंतित हैं। समाधान भी ढूंढ़ा जा रहा है। थोड़े ही समय में, सरकार इन मुद्दों पर कदम उठाएगी।’ उन्होंने कहा कि लेकिन अन्य देशों की मुद्राओं के मुकाबले रुपये पर असर ‘बहुत कम’है।

महाराष्ट्र की धर्माबाद अदालत द्वारा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि भाजपा का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। वारंट 2010 में गोदावरी नदी पर बबली परियोजना को लेकर हुए आंदोलन से संबंधित है। उस समय नायडू अविभाजित आंध्र प्रदेश में विपक्ष में थे।

शाह ने कहा कि 2010 में अदालत में जब मामला गया तो उस समय आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी। भाजपा प्रमुख ने कहा कि मामला 2010 में दायर हुआ और पुलिस ने 2013 में आरोपपत्र दायर किया। नायडू ने अदालत द्वारा उनके खिलाफ कई वारंट जारी किए जाने के बावजूद जवाब नहीं दिया।

अमित शाह ने इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भी हिस्सा लिया।

Hyderabad: BJP President Amit Shah cleans Bheema Maidan road near NTR stadium in Domalguda as a part of movement. pic.twitter.com/gInCnaK8ZB

— ANI (@ANI)
click me!