‘आदर्श पति’ या ‘आदर्श पत्नी’ कैसे बनें , बरकतउल्ला विश्वविद्यालय कराएगा कोर्स

By PTI BhashaFirst Published Sep 15, 2018, 5:29 PM IST
Highlights

 विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा, परिवारों को टूटने से बचाने में मददगार होगा कोर्स, नाम अभी तय नहीं, पहले बैच में 30 छात्र-छात्राओं को मिलेगा दाखिला।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, परिवारों को टूटने से बचाने के लिए अगले सत्र से तीन महीने का एक नया सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है, ताकि शादी होने के बाद लड़कियां ‘आदर्श पत्नी’ एवं लड़के ‘आदर्श पति’ बन कर आदर्श समाज की संरचना कर सकें ।

हालांकि, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों पर कराये जाने वाले इस कोर्स का नाम क्या रखना है, यह अब तक तय नहीं हुआ है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डी सी गुप्ता ने शनिवार को कहा, ‘हमारा विश्वविद्यालय परिवारों को टूटने से बचाने के लिए अगले सत्र से एक नया सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। यह कोर्स तीन महीने का होगा। इस कोर्स को हम इसलिये शुरू कर रहे हैं क्योंकि हमें ससक्त परिवार एवं अच्छे समाज की संरचना करनी है।’

उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘यह कोर्स लड़के-लड़कियों दोनों के लिये होगा। हालांकि, लड़कियों के लिए यह अधिक फायदेमंद होगा, क्योंकि उन्हें शादी के बाद अपने आप को दूसरे परिवार (अपने ससुराल) में ढालना पड़ता है।’ गुप्ता ने बताया, ‘यह कहना गलत है कि यह कोर्स बहुओं (दुल्हनों) के लिए है। इससे लड़कों को भी ससक्त परिवार बनाने में मदद मिलेगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘पहले बैच में 30 छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा।’ गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीन विभाग मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और महिला शिक्षा इस सर्टिफिकेट कोर्स को तैयार करेंगे। यह कोर्स मुख्य रूप से सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित होगा। उन्होंने कहा, ‘यह समय की मांग है, क्योंकि परिवार आज छोटी-छोटी बातों को लेकर टूट रहे हैं। यह कोर्स परिवारों को टूटने से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।’

click me!