आज ईडी दफ्तर तलब की गयी चंदा कोचर, फिर होगी पूछताछ

By Team MyNationFirst Published Mar 4, 2019, 12:03 PM IST
Highlights

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज फिर पूछताछ करेगा। चंदा कोचर ईडी के मुंबई स्थित दफ्तर में पहुंच गई हैं। उनसे ईडी आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन कर्ज मामले में पूछताछ कर रहा है। शनिवार को ही कोचर से दस घंटे पूछताछ की गयी थी और उनके पति दीपक कोचर को भी तलब किया गया था।

नई दिल्ली।

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज फिर पूछताछ करेगा। चंदा कोचर ईडी के मुंबई स्थित दफ्तर में पहुंच गई हैं। उनसे ईडी आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन कर्ज मामले में पूछताछ कर रहा है। शनिवार को ही कोचर से दस घंटे पूछताछ की गयी थी और उनके पति दीपक कोचर को भी तलब किया गया था।

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। शनिवार को ही कोचर को ईडी के मुंबई स्थित कार्यालय में तलब किया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनके करीब दस घंटे पूछताछ की गयी थी साथ ही उनके पति से भी पूछताछ की गयी। ईडी ने वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत को भी तलब किया था। हालांकि उनसे पूछताछ की जानकारी नहीं मिल पायी है। फिलहाल चंदा कोचर ईडी के दफ्तर में पहुंच गयी हैं। हालांकि आज उनके पति अभी नहीं पहुंचे हैं। 

गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन मामले में बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय में तलब किया गया था। जबकि शुक्रवार को ही ईडी की टीम ने कोचर और वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत के ठिकानों में छापा मारा था। ईडी ने कुछ दिन पहले ही तीनों पर मामला दर्ज किया था और उससे पहले सीबीआई ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि इससे बाद कोचर दंपत्ति और धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। कल ही मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में यह छापेमारी की गई थी।

उधर शुक्रवार को ईडी ने कहा था कि धूत और कोचर दंपत्ति के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुंबई में कोचर और औरंगाबाद में धूत के कार्यालयों और आवासों पर तलाशी की गयी थी। गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहते हुए कोचर ने वीडियोकोन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था। इसके बाद इस लोन एनपीए घोषित कर दिया गया। अभी भी वीडियोकॉन ग्रुप ने इस लोन का करीब 2810 करोड़ रुपए अभी तक नहीं चुकाया है और इसे 2017 में इस लोन को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट्स) में डाल दिया गया।

जानकारी के मुताबिक वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के कोचर के पति दीपक कोचर के साथ बिजनेस संबंध हैं। क्योंकि वीडियोकॉन ग्रुप को कर्ज देने के बाद चंदा कोचर की कंपनी को कई करोड़ रुपए मिले थे। चंदा कोचर के पति दीपक कोचर पिनैकल एनर्जी ट्रस्ट को चला रहे हैं और इस कंपनी को वीडियोकॉन ग्रुप से पैसा मिला था।

click me!