mynation_hindi

चिराग ने भाजपा से चुनाव में सीटों के बटवारें की घोषणा करने को कहा

dhananjay Rai |  
Published : Nov 20, 2018, 02:12 PM IST
चिराग ने भाजपा से चुनाव में सीटों के बटवारें की घोषणा करने को कहा

सार

भूपेन्द्र यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि, भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और उनकी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक रही। इस मुलाकात में पासवान ने भूपेन्द्र यादव से कहा कि भाजपा को घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के संबंध में शीघ्र घोषणा करनी चाहिए। 

नई दिल्ली--लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की शीघ्र घोषणा करने की मांग की। चिराग ने भाजपा महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर सीटों के बटवारे को लेकर बात की। 

भूपेन्द्र यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि, भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और उनकी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक रही। इस मुलाकात में पासवान ने भूपेन्द्र यादव से कहा कि भाजपा को घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के संबंध में शीघ्र घोषणा करनी चाहिए। 

इस दौरान चिराग ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता उपेन्द्र कुशवाहा की उनके हालिया बयानों के लिए आलोचना भी की। राजग के अंदर कुशवाहा के कमजोर पड़ने के संकेतों के बीच पासवान ने उनके हालिया बयानों से असहमति जताई जो बिहार के मुख्यमंत्री जथा जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को लक्ष्य करके कहे गए थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बातें गठबंधन को कमजोर करती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिवाय किसी से भी बात नहीं करेंगे। ऐसा रूख बातचीत के दरवाजे बंद करने जैसा है। यह अच्छी बात नहीं है।’’

गौरतलब है कि रालोसपा ने बीजेपी को सीट बंटवारे के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है।  केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने कहा कि अब बिहार में सीट बंटवारे को लेकर वो केवल पीएम मोदी से बात करेंगे। वही पिछले कुछ दिनों में एनडीए के दो घटक रालोसपा और जेडीयू के रिश्ते तल्ख हुए हैं। कुशवाहा जहां नीतीश पर लगातार हमलावर हैं, वही पिछले दिनों उन्होंने डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी को भी आड़े हाथों लिया था।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण