पुंछ सेक्टर में सेना के ठिकाने पर 30 मिनट के भीतर पाकिस्तान द्वारा तीन बार गोलाबारी की गई।
पाकिस्तान ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के एक अहम ठिकाने को निशाना बनाया। सेना के अहम ठिकाने को तीन बार निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम के इस उल्लंघन की भारतीय सेना द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन 'माय नेशन' से बात करते हुए सेना के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी की।
सूत्रों ने 'माय नेशन' से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारी मात्रा में मोर्टार के साथ तीन बार पुंछ सेक्टर में सेना के ठिकाने को निशाना बनाया है। 30 मिनट के भीतर पाकिस्तान द्वारा तीन बार गोलाबारी की गई। पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में दो प्रमुख सेना प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के एक महीने के भीतर पाकिस्तान द्वारा यह दूसरा हमला है।
23 अक्टूबर को पाकिस्तान सेना ने पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के दो सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था जिसमें 93 ब्रिगेड के मुख्यालय भी शामिल थे। भारतीय सेना की यह मुख्यालय एलओसी के अंदर 6 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें - सेना ने माना पाकिस्तान ने पुंछ में 93 ब्रिगेड में दागे मोर्टार, देर शाम दूसरे हमले के बाद की पुष्टि
पाकिस्तान की सेना द्वारा मोर्टार और आर्टिलरी के साथ निशाना बनाए गए अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा ठिकाने में एक सैन्य खुफिया इकाई थी जो नियंत्रण रेखा के अंदर 17 किमी है।
पाकिस्तान की इस हरकत भारतीय सेना जवाब दे रही है। पुंछ के खरी कर्मरा क्षेत्र में भारी गोलीबारी चल रही है। खबर लिखे जाने तक सेना ने पुंछ में पाकिस्तान की आर्मी पोजीशन को उड़ा दिया है।