शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, पैरा कमांडो शहीद

By Gursimran Singh  |  First Published Nov 20, 2018, 12:38 PM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के नदीगांव इलाके में हुई मुठभेड़, दो अन्य जवान घायल। चारों आतंकी स्थानीय।

आतंक के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नदीगांव इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस कार्रवाई में एक पैरा कमांडो शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हैं। 

खुफिया सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी के बाद भारतीय सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 23 पैरा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

 जैसे ही सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेरा जहां आतंकी मौजूद थे तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।

यह भी पढ़ें - शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त किया

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि इलाके में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया है।

भारतीय सेना ने भी चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

() - Four killed. One Army soldier martyred. Operation in progress.

— Chinar Corps - Indian Army (@Chinarcorps_IA)

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 3 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक पैरा कमांडो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

 मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो चारों आतंकी स्थानीय थे और कुछ महीने पहले ही आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए थे।
 

click me!