छठ पूजा में आईके बहुत आनंद महसूस हो रहल बा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By Kavish Aziz  |  First Published Nov 20, 2023, 1:21 AM IST

लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा का पर्व मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए जल को शुद्ध और स्वच्छ रखने की अपील किया। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर मौजूद थे और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए संध्या अर्ध्य दिया।

लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की शुरुआत किया। उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ संध्या अर्घ्य दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनाया छठ पर्व
मुख्यमंत्री ने भोजपुरी में सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा ''छठ पूजा में आईके बहुत आनंद महसूस हो रहल बा। सभी माता बहन पर छठ मैया का आशीर्वाद बनल रहे'' मुख्यमंत्री ने कहा लोक आस्था के महापर्व छठ पर आप सबको बहुत बधाई । आप सबके जीवन में उमंग और उत्साह बना रहे। हमारा देश आस्था का देश है यही आस्था सभी को उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम पूरे भारत को एकता के सूत्र में जोड़ती है इस आस्था नहीं विपरीत परिस्थितियों में पूरे भारत को एकजुट करके रखा है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिन्होंने अपना भौतिक विकास तो किया लेकिन परंपरा और विरासत को भूल गया आज उनके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हुआ है हमारा देश परिवार त्योहारों को देश माना जाता है।



कई दिन से हो रही थी लक्ष्मण मेला घाट की सफाई
छठ को लेकर कई दिन पहले से ही लक्ष्मण मेला घाट पर साफ सफाई चल रही थी गोमती का पानी बढ़ा दिया गया था । पानी का स्तर ऊंचा कर दिया गया था ।वहीं पूरे घाट को फूलों और रंगोली से सजाया गया था।



हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए श्रद्धालु
लक्ष्मण मेला घाट पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु इकट्ठा हुए महिलाएं 16 श्रृंगार कर घाट पर पहुंची और संतान की लंबी आयु के लिए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया और सूर्य को संध्या अर्ध दिया।


सुरक्षा का रखा गया खास ख्याल
हमेशा की तरह इस बार भी लक्ष्मण मेला घाट पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा गया। जगह-जगह घाट पर पुलिस तैनात थी। पार्किंग से लेकर साफ सफाई को लेकर कर्मचारी सजग दिखे।



सीएम योगी ने जल को शुद्ध और साफ रखने की किया अपील
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा जल हमारे जीवन का प्रतीक है इसलिए हमें इसे शुद्ध और साफ रखना चाहिए ऐसे में आयोजकों का यह कर्तव्य है कि वह प्रशासन के मदद से घाटों की नदियों की स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े जल और प्रकृति की सौंदर्य को बनाए रखने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए इससे मानव जीवन उत्तम होगा।



ये भी पढ़ें

डिलीवरी का पेन बन गया मरीज़ों के लिए वरदान, दसवीं पास गुड़िया देवी का इन्नोवेशन देख डॉक्टर्स........

click me!