मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरएसएस-बीजेपी नेताओं पर दिया विवादित बयान

By Team Mynation  |  First Published Oct 5, 2018, 10:15 AM IST

कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया है। महाराष्ट्र के जलगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए आरएसएस और बीजेपी के नेताओं के घर के कुत्ते ने भी बलिदान नहीं दिया है।
 

फैजपुर(महाराष्ट्र)— कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे यहां ने पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेसी नेता ने कहा कि "हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता-अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुझे बताईये कि देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है "। 

खड़गे ने पूछा, ‘‘हमें बताईये (देश की आजादी के लिए) आपके कौन से लोग जेल गए हैं "। 

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग देश का संविधान बदलना चाहते है वे लोग ध्यान से सुन ले हम अंतिम सांस तक ऐसा नहीं होने देंगे। 


यह पहली बार नहीं है ज मल्लिकार्जुन खड़गे ने संघ को लेकर विवादित बयान दिया हो, इससे पहले वह आरएसएस की तुलना जहर से कर चुके हैं। राहुल गांधी को संघ द्वारा भेजे गए न्योते पर खड़गे ने राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि, राहुल गांधी संघ के कार्यक्रम में शामिल न हों। खड़गे ने राहुल को नसीहत देते हुए कहा है कि जहर को चखने की भी जरूरत नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''RSS एक जहर है, ये सब जानते हैं अगर आप जानते हैं कि, सामने जहर है तो फिर उसको चखकर देखने की जरूरत नहीं हैं।''
 

भाषा से इनपुट के साथ

click me!