'भ्रष्टाचारी नंबर वन' पर प्रियंका वाड्रा का इमोशनल कार्ड, 'अमेठी की जनता माफ नहीं करेगी'

By Team MyNation  |  First Published May 5, 2019, 1:45 PM IST

पीएम मोदी ने बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए कहा था, 'आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले को लेकर किए गए हमले को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लेकर पीएम पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा, 'इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी।' 

पीएम मोदी ने प्रतापगढ़, अमेठी और सुलतानपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में समाप्त हुआ। पीएम ने यह बात राहुल के उस इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कही जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह मोदी से तब तक नहीं हरा सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते। 

पीएम मोदी के पूर्व पीएम राजीव गांधी पर किए गए हमले पर राहुल और प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर जवाब दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल।' 

Modi Ji,

The battle is over. Your Karma awaits you. Projecting your inner beliefs about yourself onto my father won’t protect you.

All my love and a huge hug.

Rahul

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)

उधर, प्रियंका वाड्रा ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, 'शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी 'यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता।’

शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi)

पीएम मोदी ने बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था। मोदी ने कहा था, 'आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।' 

उधर, इस मुद्दे पर राहुल के सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा, 'कल राजीव गांधी के बारे में पीएम ने जो कहा, उससे हम आहत हैं। आमतौर पर किसी देश का प्रधानमंत्री लोगों के लिए बोलता है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री बकवास नहीं कर सकते। लेकिन कल पीएम राहुल गांधी को कहा कि मरते समय आपके पिता नंबर वन भ्रष्ट थे।' 

Sam Pitroda, Indian Overseas Congress chief: We were hurt by what PM said about Rajiv Gandhi y'day. Normally PM of a country speaks for the people, it's a huge accountability. PM can't speak nonsense. But y'day the PM said to Rahul Gandhi 'aapke pita no.1 corrupt they marte waqt' pic.twitter.com/80jujZc715

— ANI (@ANI)
click me!