mynation_hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर राजीव गांधी के अपमान का आरोप कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

 
Published : Jul 13, 2018, 01:07 PM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर राजीव गांधी के अपमान का आरोप कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

सार

बालीवुड के लोकप्रिय एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवादों में घिर गए हैं। नवाज पर आरोप है कि उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपशब्द कहा है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। 

बालीवुड के लोकप्रिय एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवादों में घिर गए हैं। नवाज पर आरोप है कि उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपशब्द कहा है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद पं. बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

दरअसल 6 जुलाई को सैफ अली खान और नवाजुद्दीन की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स रिलीज हुई जो कि राजनीति पर आधारित है। इसी सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में नवाज राजीव गांधी को ‘फट्टू’ कहते हुए दिखाई देते हैं।

पश्‍च‍िम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने नवाजुद्दीन और शो पर ये आरोप लगाया है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खि‍लाफ अपमानजनक शब्‍दों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कर नवाजुद्दीन और शो के निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

इस सीरीज की कहानी 80 के दशक की है जो सरताज सिंह नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है। सरताज मुंबई पुलिस का एक अफसर है जो अपराधी गणेश गायतोंडे से लड़ता है। गणेश खुद को भगवान समझता है। नवाजुद्दीन इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन गणेश गायतोंडे के रोल में हैं। सेक्रेड गेम्‍स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप ने मिलकर निर्देशित किया है। 

इस सीरीज में 80 के दशक का मशहुर शाहबानों केस का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि सेक्रेड गेम्स के चौथे एपिसोड जिसका नाम 'ब्रह्महत्या' है, उसमें नवाज द्वारा शाहबानो ट्रिपल तलाक केस की बात करता है और कहता है कि राजीव गांधी इस केस का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण