जिस कथित शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई हुई है। कांग्रेस की तरफ से 3 जून 2022 को LG वीके सक्सेना और पुलिस आयुक्त से उसी मामले की शिकायत की गई थी। तब ट्विटर पर भी वह शिकायत शेयर की गई थी।
नयी दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरेस्ट किया। 26 मार्च तक जांच एजेंसी की रिमांड पर हैं। दिलचस्प यह है कि जिस कथित शराब नीति केस में उन पर कार्रवाई हुई है। कांग्रेस की तरफ से 3 जून 2022 को LG वीके सक्सेना और पुलिस आयुक्त से उसी मामले की शिकायत की गई थी। तब ट्विटर पर भी वह शिकायत शेयर की गई थी। इतना ही नहीं जब केस की जांच शुरू हुई तो कांग्रेस ने उसका क्रेडिट भी लिया था और अब जब केजरीवाल अरेस्ट हुए तो कांग्रेस के सुर बदल चुके हैं। वही नेता इस कारवाई को लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहे हैं।
अजय माकन ने लगाया था 100 करोड़ के घोटाले का आरोप
यूपीए सरकार के खिलाफ आंदोलन कर राजनीति के शिखर तक पहुंचे केजरीवाल भी कांग्रेस को जमकर कोसते रहे हैं। शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल पर सीधा हमला बोला था। 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी एक व्यवसायी से बात कराई गई और उसके बाद होलसेल डीलर्स का कमीशन बढ़कर 12 परसेंट हो गया, जो पहले 5 फीसदी था।
This is the complaint letter handed over to the Delhi Police by DPCC President and other senior Delhi Congress leaders.
Kejriwal’s fraudulent liquor policy must be reversed immediately! pic.twitter.com/QEzZLNDGsJ
कहा-गोवा चुनाव के लिए किया स्कैम
शराब नीति केस में मनी ट्रेल का आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी की तरफ से डीलर्स के कमीशन से 6 फीसदी वापस मांगा गया था और गोवा चुनाव में इस पैसे का यूज किया गया। उन्होंने साफ कहा था कि गोवा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए केजरीवाल ने यह घोटाला किया। उन लोगों को अहम पदों पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
समय बदला तो 'दलों' के सुर भी बदल गए
बरहाल, अब समय बदल चुका है। कुछ महीने पहले केजरीवाल को खरी खोटी सुनाने वाले कांग्रेसी नेता अब केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकंतत्र के लिए खतरा करार रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अजय माकन ने एलजी को पत्र लिखकर बिजली सब्सिडी में घोटाले का आरोप लगाया था। पर उसी केस में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता केजरीवाल को समर्थन दे रहे हैं।