कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ थाने में दी तहरीर

By Team MyNationFirst Published Jul 9, 2019, 7:12 AM IST
Highlights

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर बयानबाजी करते हुए उन्हें नशे का आदी बताया था। इस बयान के विरोध में रविवार को जहां देशभर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। वहीं, बाराबंकी में भी कांग्रेसी सड़क पर उतरे। जिसके बाद कांग्रेस नेता स्वामी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। 

बाराबंकी. भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ कांग्रेस राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने रविवार को नगर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने उनकी तहरीर ले ली है। इस दौरान पुनिया ने कहा कि, सुब्रह्मण्यम के बयान से राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। उनके बयान से कांग्रेसी अपमानित महसूस कर रहे हैं। पुनिया ने पुलिस ने स्वामी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

दरअसल सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर बयानबाजी करते हुए उन्हें नशे का आदी बताया था। इस बयान के विरोध में रविवार को जहां देशभर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। वहीं, बाराबंकी में भी कांग्रेसी सड़क पर उतरे। पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से संबंध रखते हैं, जिसने देश की आजादी में अहम योगदान दिया है। राहुल गांधी पर इस तरह के आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस बयान से हम सब कांग्रेस ही अपमानित महसूस कर रहे हैं। पुनिया ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

click me!