राहुल गांधी का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर विवादित बयान, 'हत्या का आरोपी' बताया

By Team MyNationFirst Published Apr 23, 2019, 7:44 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' कहने के मामले में अवमानना का नोटिस झेल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह 'हत्या के आरोपी' है। उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी हमला बोला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' कहने के मामले में अवमानना का नोटिस झेल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को 'हत्या का आरोपी' कह दिया। 

राहुल ने कहा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह 'हत्या के आरोपी' है। इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर भी हमला बोला। राहुल ने कहा, 'हत्या के आरोपी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।... वाह क्या शान है।.... क्या आपने जय शाह का नाम सुना है? वह जादूगर हैं, उन्होंने तीन महीने में 50,000 रुपये को 80 करोड़ रुपये में बदल दिया।'

Congress President Rahul Gandhi in Jabalpur, Madhya Pradesh says, "Murder accused BJP President Amit Shah....waah! kya shaan hai....Have you heard Jay Shah's name? He is a magician, he made Rs 50,000 into Rs 80 crore in 3 months." pic.twitter.com/lja1k5w0Sk

— ANI (@ANI)

उधर, भाजपा ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह इस मामले में राहुल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। यह ध्यान देने योग्य है कि सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ों में अमित शाह को विशेष सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया था। अमित शाह पर 2010 में सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके आपराधिक सहयोगी तुलसीराम प्रजापति की हत्याओं का आरोप लगाया गया था। लेकिन कोई भी आरोप साबित नहीं हुए।

यह भी पढ़ें - अवमानना मामलाः ...तो मनु सिंघवी ने ही राहुल गांधी को दिलवा दिया सुप्रीम कोर्ट से नोटिस

इससे पहले, राहुल ने एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 15 लोगों को फायदा पहुंचाया है, जिसमें नीरव मोदी, अनिल अम्बानी, ललित मोदी, अडानी और विजय माल्या जैसे लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के गरीब लोगों को लाइन में खड़ा किया, लेकिन मैं देश के गरीबों को ‘न्याय’ दूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो खाते खुलवाए, उन खातों में मैं 72 हज़ार डलवाऊंगा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी पूछते हैं कि न्याय के लिए पैसा कहां से आएगा, तो मैं बताना चाहता हूं कि न्याय का पैसा अडानी और अंबानी जैसे लोगों की जेब से निकलेगा। 
 

click me!