भारत-पाकिस्तान के बीच कम हो रही युद्ध की आशंका के मद्देनजर शेयर बाजार में भी उसका असर देखने को मिल रहा है। आज तीसरे दिन लगातार शेयर बाजार हरे निशान में है। आज सेंसेक्स 150 अंक और निफ्टी 51 अंकों के साथ हरे निशान में चल रहा है।
नई दिल्ली।/मुंबई
भारत-पाकिस्तान के बीच कम हो रही युद्ध की आशंका के मद्देनजर शेयर बाजार में भी उसका असर देखने को मिल रहा है। आज तीसरे दिन लगातार शेयर बाजार हरे निशान में है। आज सेंसेक्स 150 अंक और निफ्टी 51 अंकों के साथ हरे निशान में चल रहा है। निफ्टी 11039 अंकों पर और सेंसेक्स 36592 अंकों पर चल रहा है।
पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और सकारात्मक वृहद आर्थिक परिदृश्य के बीच वाहन, वित्त और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली चल रही है। मंगलवार को ही बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 379 अंक उछल कर 36,443 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक बढ़कर 11,000 अंक पर बंद हुआ। दोनों देशों के बीच की आशंका में एक हफ्ते से शेयरों में आ रही थी गिरावट थम गयी है। पिछले हफ्ते बाजार लगातार लाल निशान में था और निवेशक बाजार से अपना पैसा निकाल रहे थे। लेकिन युद्ध की आशंका को कम होते ही बाजार में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है।
बाजार में कारोबार के दौरान 35,926.94 अंक से 36,457.44 अंक के दायरे में रहा। इस दौरान सेंसेक्स में 530 अंक से ज्यादा का उतार - चढ़ाव देखा गया है। अंत में सेंसेक्स 378.73 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढकर 36,442.54 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 10,864.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,817.00 अंक से 10,994.90 अंक के दायरे में घटने- बढने के बाद अंत में 123.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 10,987.45 अंक बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में से 23 में तेजी दर्ज की गई। सात कंपनियों के शेयर गिर गए।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसके शेयर में 7.72 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद हीरो मोटो कार्प का शेयर मूल्य 5.28 प्रतिशत और एक्सिस बैंक का शेयर 4.12 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.96 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में शुमार कंपनियों में इंफोसिस के शेयर 1.15 प्रतिशत, ¨हदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 0.62 प्रतिशत और टीसीएस का शेयर 0.19 प्रतिशत गिर गया।