बिहार में एक ही दिन में सामने आए कोरोना 428 मामले, 11 हजार पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published Jul 4, 2020, 2:29 PM IST

 राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11111 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और राज्य में मरीजों की ठीक होने की दर 75 फीसदी के करीब पहुंच गई है। 
 

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य के 33 जिलों में कोरोना के 428 नए मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं छह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11111 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और राज्य में मरीजों की ठीक होने की दर 75 फीसदी के करीब पहुंच गई है। 

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11111 तक पहुंच गई है और वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का आंकड़ा बढ़कर 84 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 8211 संक्रमित मरीज ठीक हो कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं और वहीं राज्य में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और ये अब बढ़कर 75.25 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 438 संक्रमितों से औरंगाबाद में 19, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 18, पूर्वी चंपारण में 19, गया में 9, जमुई में 8, कैमूर में 9, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 5, मुंगेर में 20 मरीज सामने आए हैं।

वहीं मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 44, पटना में 58, पूर्णिया में 7, रोहतास में 4, सहरसा में 15, शेखपुरा में 6, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 28 और पश्चिमी चंपारण में 19, अररिया में 5, कटिहार में 3, भोजपुर में 7, बांका में 2, दरभंगा में 21, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 5, नवादा में 6, समस्तीपुर में 1, सारण में 21 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 217 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह स्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं राज्य में 24 घंटे में 7187 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद राज्य में कुल जांचे नमूनों की संख्या बढ़कर 2,43,167 हो गई है।

click me!