mynation_hindi

महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार के कई शहरों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published : Jul 04, 2020, 02:21 PM IST
महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार के कई शहरों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सार

जानकारी के मुताबिक मुंबई में हो रही है बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट के पास मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और वहीं मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हाईटाइड की आशंका को देखते हुए मुंबई में बीएमसी ने नेवी और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रहने को कहा है। इसके साथ ही ठाणे और रायगढ़ जिले में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं राजस्थान, बिहार के कई शहरों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

जानकारी के मुताबिक मुंबई में हो रही है बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट के पास मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और वहीं मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग दो दिन पहले ही राज्य में बारिश की आशंका जता चुका है और इसके लिए उनसे अलर्ट किया था। विभाग ने मुंबई में हाईटाइड की आशंका जताई है।

वहीं मौसम विभाग का अलर्ट मिलने के बाद बीएमसी ने एहतियात के तौर पर नेवी और एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है। क्योंकि राज्य के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है।  विभाग का कहना है कि मुंबई के अलावा ठाणे और रायगढ़ जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। 

यूपी के इन शहरों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरौरा, सहारनपुर भी तेज बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि बारिश के साथ ही बिजली भी इन शहरों में गिर सकती है।

राजस्थान के इन शहरों को किया अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धोलपुर समेत जयपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग का कहना है कि राज्य के इन शहरों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और इसके साथ ही भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारी बारिश

बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और राज्य में कई जिलों में आकाशीय बिजली गिर चुकी है। वहीं अब मौसम विभाग ने पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, सीवान, अरवल, बक्सर समेत 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि इन शहरों में बिजली गिरने के साथ ही बारिश हो सकती है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित