फिर 80 हजार पार आए कोरोना के मामले, 24 घंटे में 83,341 नए केस

By Team MyNationFirst Published Sep 4, 2020, 11:21 AM IST
Highlights

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,341 नए मामले सामने आए हैं और वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 1,096 मरीजों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और देश में कोरोना की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। वहीं देश में अब कोरोना के मामले लगातार 80 हजार पार आ रहे हैं।  फिलहाल देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और इसके बाद कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 39 लाख पार हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के मरने वालों की संख्या भी 68,472 तक पहुंच चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,341 नए मामले सामने आए हैं और वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 1,096 मरीजों की मौत हुई है। जबकि नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,36,748 तक पहुंच गई है। इसके अलावा देश में कोरोना के 8,31,124मामले सक्रिय हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल  30,37,152 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,69,765 नमूनों की जांच हुई है और इसके बाद देश में कुल नमूनों की संख्या 4,66,79,145 पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कुल मामलों की संख्या 38 लाख को पार कर गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 68,584 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की दर 77.09 फीसदी पहुंच गई है।
 

click me!