क्या महाराष्ट्र में बदल रही है सियासत, सीएम उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार

By Team MyNation  |  First Published Sep 27, 2020, 7:19 PM IST

असल में राज्य में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात को अहम माना जा रहा है। क्योंकि ये बैठक संजय राउत  और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस के बीच हुई बैठक के बाद हो रही है।

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासत बदल रही है। ये सवाल सबके जेहन में है। क्योंकि 24  घंटे पहले ही राज्य के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच अहम बैठक हुई है। जबकि राउत लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। लेकिन इस मुलाकात के बाद राज्य में शिवसेना सरकार में सहयोगी एनसीपी  प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की।  बताया जा रहा है कि राज्य के हालत पर दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बातचीत का दौर चला। वहीं  बताया जा रहा है कि राज्य में शिवसेना और भाजपा के बीच कम हो रही दूरियों के बीच राज्य में सियासत में आने वाले दिनों बदलाव देखा जा सकता है।

असल में राज्य में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात को अहम माना जा रहा है। क्योंकि ये बैठक संजय राउत  और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस के बीच हुई बैठक के बाद हो रही है। एक दिन पहले ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ मुलाकात हुई थी। जबकि दोनों दल आजकल राज्य में एक दूसरे के  सबसे बड़े विरोधी माने जा रहे हैं। हालांकि शिवसेना की तरफ से इस मुलाकात का किसी भी सियासी संबंध से इनकार किया जा रहा है।

वहीं इसके बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात हुई है। राज्य में अकसर एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीएम ठाकरे से मिलते रहते हैं। लेकिन इस बार मुलाकात  को लेकर राज्य में ज्यादा चर्चा है। हालांकि राज्य में सीएम ठाकरे अकसर भाजपा को निशाने पर लेते रहते हैं।  वह भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करना का आरोप लगाते रहते हैं।  गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव के बाद दोनों दलों ने एक दूसरे के साथ दूरी बना ली थी और कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई।
 

click me!