देश में कोरोना के मामले 24 लाख के करीब पहुंचे, रिकवरी रेट 70 प्रतिशत

By Team MyNationFirst Published Aug 13, 2020, 8:22 AM IST
Highlights

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना संक्रमम से उबरने की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है और अब देश में दर 70 फीसदी हो गई है। वहीं भारत में ठीक हो रहे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों  में किसी भी तरह की कोई नहीं आ रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना के मरीजों में सुधार हो रहा है और देश में रिकवरी दर अब 70 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में एक दिन में 56,000 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और ये अब तक एक दिन में ठीक होने वाले सबसे ज़्यादा मरीज़ हैं। जानकारी के मुताबिक देश में की रिकवरी रेट 70 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना संक्रमम से उबरने की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है और अब देश में दर 70 फीसदी हो गई है। वहीं भारत में ठीक हो रहे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जुलाई के पहले हफ्ते में रोजाना 15 हज़ार मरीज ठीक हो रहे थे वहीं अब अगस्त के पहले हफ्ते में ये संख्या बढ़कर 50 हज़ार के पार चली गई। इसके साथ ही देश में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि देश में अब महज एक्टिव मामलों की संख्या 643,948 है जो कुल मामलों का केवल 27 प्रतिशत है।

देश में राहत की बात ये है कि अब कोरोना से कम लोगों की मौत हो रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण प्रबंधन है और इसके जरिए मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण से कम मौतें हो रही हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि महीने पहले की तुलना में अधिक दवाएं और सहायक चिकित्सा हैं।  वैश्विक औसत की तुलना में भारत में ये दर काफी कम है। भारत में ये 1.98 फीसदी है। इसके साथ ही देश में अब टेस्टिंग की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक सबसे ज़्यादा 7,33,449 टेस्ट मंगलवार को हुए हैं। 
 

click me!