बंगाल में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले और दीदी लगा रही हैं केन्द्र पर आरोप

By Team MyNationFirst Published May 10, 2020, 1:11 PM IST
Highlights

पिछले एक सप्ताह से राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में फैल रहे कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं। जबकि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,195 से बढ़कर 1,243 हो गई है और एक ही दिन में कोरोना के 108  नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि एक ही दिन में ग्यारह लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हैं। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केन्द्र सरकार पर आरोप लगाने में व्यस्त है। राज्य एक ही दिन में 171 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि 24 घंटे के दौरान राज्य में 11 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में कोरोनावायरस 99 लोगों की मौत हुई है। जबकि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,786 तक पहुंच गई।

पिछले एक सप्ताह से राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में फैल रहे कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं। जबकि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,195 से बढ़कर 1,243 हो गई है और एक ही दिन में कोरोना के 108  नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि एक ही दिन में ग्यारह लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि  99 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,786 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मरने वाले 11 लोगों में से दो उत्तर 24 परगना के थे जबकि 9  कोलकाता के हैं। राज्य में दर्ज नए 108 मामलों में से अकेले 65 मामले कोलकाता के हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 49 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वहीं ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 372 हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,195 से बढ़कर 1,243 हो गई। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घटें के दौरान राज्य में 3,601 नमूने लिए गए हैं और इसके बाद कुल नमूनों की संख्या 39,368 थी। वहीं अभी तक राज्य में 5,478 लोगों को सरकारी अस्पतालों में क्वारंटिन किया गया है जबकि 14,490 लोग घरों में क्वारंटिन किए गए हैं।
 

click me!