केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमितों की संख्या 62,939 को पार कर रही है और वहीं मरने वालों की संख्या 2109 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में जहां 24 मार्च को संक्रमितों के दो गुनों होने की 3.4 थी वह अब बढ़कर 10.77 हो गई है। देश में 29 अप्रैल को 30,000 मामले थे जो अब बढ़कर 62 हजार हो गए हैं। देश में पिछले 10 दिनों में वायरल संक्रमण दोगुना हो गया।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 हजार पार हो गई है और विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें इस महीने के आखिर और अगले महीने और ज्यादा तेजी आएगी। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हजार को पार कर रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमितों की संख्या 62,939 को पार कर रही है और वहीं मरने वालों की संख्या 2109 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में जहां 24 मार्च को संक्रमितों के दो गुनों होने की 3.4 थी वह अब बढ़कर 10.77 हो गई है। देश में 29 अप्रैल को 30,000 मामले थे जो अब बढ़कर 62 हजार हो गए हैं। देश में पिछले 10 दिनों में वायरल संक्रमण दोगुना हो गया। देश में लगातार चौथे दिन, 3,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और वहीं मरने वालों की संख्या 2,109 तक पहुंच गई। कोरोना के सबसे अधिका मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। पूरे देश के तीस फीसदी मामले महाराष्ट्र में हैं।
राज्य में पिछले 24 घटों के दौरान राज्य में कोरोना के 1,165 ताजा मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। नए मामले आने के बाद संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 20,228 तक पहुंच गई। फिलहाल राज्य की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने केन्द्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में दर्ज किए हैं और राज्य में अहमदाबाद बड़ा हॉटस्पाट सेंटर बना हुआ है।