केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 359657 मामले एक्टिव हैं और इन मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 34754 नए केस सामने हैं और इसी दौरान कोरोना संक्रमण से 676 लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है और देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10.40 लाख पार हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है और रोजाना अब 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक 1040391 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं और अब तक देश में 654056 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं अभी तक 26285 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 359657 मामले एक्टिव हैं और इन मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 34754 नए केस सामने हैं और इसी दौरान कोरोना संक्रमण से 676 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इसी दौरान देश में 17454 कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि देश में जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ रही है, उसी अनुपात में कोरोना संक्रमण से आंकड़े सामने आ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं अब हर रोज 30 से 35 हजार के करीब मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ी है और अब हर तीन दिन में दस लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।
हॉटस्पाट में लग रहा है फिर से लॉकडाउन
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें राज्यों में हॉट स्पाट में फिर से लॉकडाउन लागू कर रही है। हालांकि बिहार ने 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों ने एक बार फिर लॉकडाउन लगा जा रहा है।