महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी 7.64 लाख तक पहुंचे मामले, अब तक 26 डॉक्टरों की मौत

By Team MyNationFirst Published Aug 30, 2020, 5:43 PM IST
Highlights

राज्य में फिलहाल तीन और डॉक्टरों की मौत कोरोना संक्रमण के हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। राज्य के अकोला, बुल्ढाना और भुसावल में तीन बाल चिकित्सकों की मौत हुई है। 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में लगातार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से अकोला, बुल्ढाना और भुसावल में तीन डॉक्टरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इन डॉक्टरों के स्वास्थ्य में बहुत तेजी से गिरावट देखी गई। वहीं राज्य में अब तक 26 डॉक्टर्स महामारी का शिकार हो चुके हैं।

राज्य में फिलहाल तीन और डॉक्टरों की मौत कोरोना संक्रमण के हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। राज्य के अकोला, बुल्ढाना और भुसावल में तीन बाल चिकित्सकों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब 764281 के स्तर तक पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में अब तक 292 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दम तोड़ा है जबकि अब 26 डॉक्टर्स की मौत संक्रमण के कारण हुई है। जानकारी के मुताबिक बुल्ढाना जिले में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले 37 साल के डॉक्टर गोपाल क्षीरसागर की मौत कोरोना संक्रण के कारण हुई है। उनका खुद का अस्पताल था और वह औरंगाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। वहीं भुसावल में गरीबों के डॉक्टर  के नाम से मशहूर डॉक्टर उमेश मनोहर खानापुरकर भी मौत कोरोना के कारण हुई है। उन्हें मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

राज्य में अब तक 24 हजार से ज्यादा की मौत

राज्य में अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 764281 हो गए हैं और इसमें से शनिवार को ही 16867 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24103 तक पहुंच गई है।  जबकि राज्य में कुल 5.55 लाख कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमण के कारण उबर गए हैं।

click me!