फिलहाल देश में रोजाना 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में लगातार आ रहे मामलों की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के मामले ब्राजील को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल देश में कोरोना के मामले रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड करीब 79 हजार नए केस सामने आए हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 63498 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शुक्रवार को ही देश में 7,266 नए मामले मिले हैं। जबकि देश में शनिवार को कोरोना के 76472 मरीज मिले थे। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में स्वस्थ मरीजों, मृत्यु दर, पॉजिटिविटी रेट अन्य देशों की तुला में बेहतर है।
फिलहाल देश में रोजाना 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में लगातार आ रहे मामलों की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के मामले ब्राजील को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल देश में कोरोना के मामले रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं। फिलहाल दुनिया में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है। वहीं कुल मामलों में वह अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है। फिलहाल भारत और ब्राजील के बीच पौने चार लाख कोरोना संक्रमितों का अंतर है। वहीं देश में शुक्रवार और शनिवार को 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में अब तक 27 लाख लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। फिलहाल देश में महज 15 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 35 लाख के आंकड़े को पार कर गई है वहीं रविवार तक एक दिन में 78,761 नए मामले सामने आए है। ये अब तक का रिकार्ड है। जबकि देश में पिछले 24 घंटे में 948 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है। इसके साथ ही दे में अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 35,42,734 तक पहुंच गए हैं। जबकि 7,65,302 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं अब तक 27,13,934 लोग उबर चुके हैं।