कोरोना का कहर: बिहार में ड्रोन कर रहे हैं निगरानी

By Team MyNation  |  First Published Apr 20, 2020, 9:36 PM IST

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के मामले आए हैं। राज्य में अभी तक 96 मामले  दर्ज किए गए हैं। राज्य के पांच जिलों में ही 76 मामले सामने आए हैं।  वहीं कई जिलों में मामले नहीं है। लिहाजा राज्य सरकार ने  जनता को राहत देते हुए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है। 

पटना। बिहार सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस के कम होते संक्रमण के बीच कई इलाकों से आंशिक रूप तालाबंदी को हटा दिया है। ये तालाबंदी उन हिस्सों में हटाया गया है जहां पर कोरोना वायरस के मामले शून्य हैं। वहीं बिहार सरकार राज्य में अब ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के मामले आए हैं। राज्य में अभी तक 96 मामले  दर्ज किए गए हैं। राज्य के पांच जिलों में ही 76 मामले सामने आए हैं।  वहीं कई जिलों में मामले नहीं है। लिहाजा राज्य सरकार ने  जनता को राहत देते हुए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है। वहीं राज्य सरकार राज्य के कोरोना संक्रमण वालों जिलों में ड्रोन से निगरानी कर रही है। राज्य सरकार ने राज्य के सुधरते हालात के बीच सरकारी कार्यालयों और कुछ आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार ने अकेले राज्य की राजधानी पटना में आठ ड्रोन तैनात किए हैं। पटना हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रण कर्मी ड्रोन की आवाजाही पर नजर रखने के लिए नागरिक प्रशासन की सहायता कर रहे हैं। प्रत्येक ड्रोन को रिवॉल्विंग कैमरों से सुसज्जित किया गया है इससे ली जा रही तस्वीरों को जिला नियंत्रण कक्ष में अपलोड किया गया है। फिर इसे संबंधित पुलिस स्टेशनों के साथ साझा किया जा रहा है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा।

राज्य में सभी हॉटस्पॉटों की सघन जांच की जा रही है। इन स्थानों पर पहले से ही  डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जा रहा है। बिहार में अब तक कोविद 19 के 96 मामले सामने आए हैं। वही बिहार के पांच जिलों, सीवान में 29, मुंगेर में 20, नालंदा में 11, बेगूसराय 9 और पटना में 7 में मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल 96 मामले दर्ज किए गए हैं इसमें से 76 मामले इन पांच जिलों में ही दर्ज किए गए हैं।  वहीं राज्य के 38 जिलों में 14 मामले दर्ज हैं।
 

click me!