बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है और राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 54 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण राज्य के सभी जिलों में फैला हुआ है। जबकि राज्य की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है।
पटना। बिहार में कोरोना का कहर है और राज्य में सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन इसी बीच कोरोना का संक्रमण राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी के घर तक पहुंच गया है। राबड़ी देवी के आवास में 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राज्य में अभी तक कई नेता और अफसर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और राज्य में महज 18 दिनों में 14 चिकित्सकों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है और राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 54 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण राज्य के सभी जिलों में फैला हुआ है। जबकि राज्य की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है और उनके आवास पर तैनात 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
लिहाजा राज्य में मुख्य विपक्षी दल के नेता के परिवार के लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ रहती हैं। हालांकि दोनों बेटों को सरकारी आवास आवंटित हैं। लेकिन अब राजद नेता के परिवार पर कोरोना का संकट छा गया है। क्योंकि राबड़ी आवास के 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना के 54 हजार से ज्यादा केस दर्ज
राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के 54 हजार से ज्यादा मामले राज्य में आ चुके हैं और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता और मंत्री कोरोना टेस्ट करा चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,502 नए मामले आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 54,508 पहुंच गई। वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से 312 मरीजों की मौत हुई है।