जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों डॉक्टरों के परिजनों को केंद्र के निर्णय के अनुरूप 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और संक्रमित मृतक मरीजों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
पटना। बिहार में कोरोना के संक्रमण जारी है और राज्य के सीमांचल के अररिया जिले में स्थित मंडल कारा में 224 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जेल में 706 में से 600 बंदियों की जांच में ये खुलासा हुआ है। वहीं मंगलवार को 42 व बुधवार के 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक अररिया मंडल कारा में 706 बंदी रह रहे हैं। लेकिन अब जेल में कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिले में 706 कैदियों में 224 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और जिलाकारागार में आने वाले नए पुरुष बंदियों को पूर्णिया और महिला बंदियों को दलसिंहसराय जेल में भेज दिया गया है। वहीं राज्य में 3741 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत कोरोना से हुई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,553 और मृतकों की संख्या बढ़कर 474 तक पहुंच गई है।
हालांकि अभी तक राज्य में 60,068 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 66.33 फीसदी हो गयी। जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 30,010 है। जानकारी के मुताबिक अररिया मंडल में 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले। जबकि एक दिन पहले हुई जांच में 42 बंदीयों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं बुधवार को जिले में कुल 268 मरीज मिले। अररिया प्रखंड में 182 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
राज्य में अब तक 18 डॉक्टरों की मौत
जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों डॉक्टरों के परिजनों को केंद्र के निर्णय के अनुरूप 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और संक्रमित मृतक मरीजों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। राज्य सरकार ने अप्रैल में कुछ कोरोना संक्रमित मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का भुगतान किया था। अब राज्य में सभी कोरोना मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। बिहार आईएमए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के मुताबिक राज्य में अब तक 18 डॉक्टरों की मौत इलाज के दौरान हुई है। वहीं राज्य में अब तक कुल 465 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।